08 मार्च शुक्रवार अंक ज्योतिष के साथ जानें आज का शुभ मुहूर्त

आज का अंक ज्योतिष

08 मार्च शुक्रवार अंक ज्योतिष द्वारा अंकों के माध्यम से मनुष्य के विषय एवं उसके भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। इसी के साथ जानिए का पंचांग तारीख 08 मार्च शुक्रवार.

अंक 1

08 मार्च शुक्रवार यात्रा के लिहाज से आज का दिन शुभ रहेगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। धन लाभ के भरपूर मौके आपको मिल सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

शुभ अंक- 12

शुभ रंग- हरा

अंक 2

08 मार्च शुक्रवार दिन में आपके जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। पद-प्रतिष्ठा में हुए बदलाव का आपको सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। लेकिन पूरे दिन भागदौड़ बनी रहेगी।

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- पीला

अंक 3

08 मार्च शुक्रवार सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। धर्म-कर्म में मन लगेगा। आपको अपने लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए ही किसी काम को करना होगा। सुख-सुविधा की चीजों की खरीदारी करने में व्यस्त रह सकते हैं।

शुभ अंक- 15

शुभ रंग- पीला

अंक 4

08 मार्च शुक्रवार का दिन आपके लिए चिंताओं से मुक्ति पाने का है। अचानक धन लाभ के अच्छे मौके बन सकते हैं जिसको आपको हाथ से छोड़ना नहीं है। परिवार के सदस्यों का अच्छा साथ मिलेगा।

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- हरा

अंक 5

08 मार्च शुक्रवार आपके लिए मिलाजुला रहने वाला साबित होगा। व्यापार करने वाले जातकों के लिए आज काम धंधे से अच्छा मुनाफा हासिल कर सकते हैं। सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है।

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- सफेद

अंक 6

08 मार्च शुक्रवार आपके द्वारा बनाई गई किसी योजना पर काम करने का समय आ गया है। कार्यों में लिए गए निर्णयों की सराहना होगी। लेकिन बेफिजूल के खर्चे भी बढ़ सकते हैं।

शुभ अंक- 14

शुभ रंग- लाल

अंक 7

08 मार्च शुक्रवार आपका मन कुछ उदास रह सकता है। धन की हानि होने के संकेत है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर रह सकती है।

शुभ अंक- 12

शुभ रंग- हरा

अंक 8

कार्यालय, व्यवसाय और घरेलू खर्च के लिए संतुलित एवं उपयोगी बजट बनाएंगे। किए गये कार्यों से आपको यश मिलेगा। आप के कार्य करने की क्षमता में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

शुभ अंक- 10

शुभ रंग- सिल्वर

अंक 9

08 मार्च शुक्रवार धन संबंधी मामलों में रूकावटें आ सकती हैं। आप उदारता से अपना कार्य करेंगे। साक्षात्कार आदि में सफलता हासिल कर सकते हैं। शिक्षा के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी।

शुभ अंक- 22

शुभ रंग- सफेद

जानें आज का पंचाग और शुभ मुर्हूत
Know today’s Panchang and auspicious time

महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त (Mahashivratri 2024 Shubh Muhurat)

08 मार्च शुक्रवार  महाशिवरात्रि की चतुर्दशी तिथि 8 मार्च रात 9 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगी और 9 मार्च को शाम 6 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगी. हालांकि, महादेव की पूजा प्रदोष काल में ही करने का महत्व है इसलिए 8 मार्च यानी कल ही महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा.

शास्त्रीय विधि-विधान के अनुसार शिवरात्रि का पूजन ‘निशीथ काल’ में करना सर्वश्रेष्ठ रहता है. हालांकि शिवभक्त रात्रि के चारों प्रहरों में से अपनी सुविधानुसार कभी भी ये पूजा कर सकते हैं.

निशिता काल – आठ मार्च की रात 12 बजकर 05 मिनट से लेकर 9 मार्च को रात 12 बजकर 56 मिनट तक रहेगा.

रात्रि प्रथम पहर पूजन समय- आठ मार्च की शाम 6 बजकर 25 मिनट से शुरू होकर रात 9 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगा.

रात्रि दूसरा पहर पूजन समय- आठ मार्च की रात 9 बजकर 28 मिनट से शुरू होगा और 9 मार्च रात 12 बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगा.

रात्रि तीसरे पहर पूजन समय- नौ मार्च की रात 12 बजकर 31 मिनट से शुरू होगा और समापन सुबह 3 बजकर 34 मिनट पर होगा.

रात्रि चौथा पहर पूजन समय- नौ मार्च की सुबह 3 बजकर 34 मिनट पर होगा से लेकर सुबह 6 बजकर 37 मिनट तक रहेगा.

महाशिवरात्रि की पूजाविधि  (Mahashivratri 2024 Puja vidhi)

08 मार्च शुक्रवार  शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पहले ही उठ जाएं. सबसे पहले स्नान करके साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद अगर संभव है तो फलाहार या निर्जला व्रत का संकल्प लें. फिर शिवलिंग पर चल चढ़ाएं और शुभ मुहूर्त में पूजा शुरू करें. शिवजी को पंचामृत अर्पित करें. जिसके बाद शिवलिंग पर फूल, धूप, फल, दीप समेत सारी पूजन विधि चढ़ाएं. यह सब चढ़ाने के बाद खीर का भोग लगाएं और शिव मंत्रों व शिव चालीसाका पाठ करें. आखिर में सभी देव-देवताओं के साथ उनकी आरती उतारें.

भोलेनाथ को काफी प्रिय है यह भोग (Mahashivratri 2024 Puja vidhi)

मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को ठंडाई, लस्सी, हलवा, भांग के पकौड़े और मालपुआ का भोग लगाया जा सकता है. यह सभी पकवान भोलेनाथ को काफी पसंद हैं.

महाशिवरात्रि शुभ संयोग (Mahashivratri 2024 Shubh Snayog)

08 मार्च शुक्रवार महाशिवरात्रि पर इस बार ग्रह पांच राशियों में होंगे.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महाशिवरात्रि पर चंद्रमा और मंगल एक साथ मकर राशि में होंगे. इस संयोग से लक्ष्मी नाम का योग बन रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस महाशिवरात्रि धन संबंधी बाधाएं दूर की जा सकती हैं. इस महाशिवरात्रि चंद्र और गुरु का प्रबल होना भी शुभ स्थितियां बना रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार महाशिवरात्रि पर रोजगार की मुश्किलें भी दूर की जा सकती हैं. साथ ही आज शुक्र प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि भी मनाई जाएगी.

छत्तीसगढ़ का पहला शिव पंचायत मंदिर महासमुंद में, प्राणप्रतिष्ठा महाशिवरात्रि को  

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template