23 लाख लेकर पैदल घुम रहे थे 2 लोग, महासमुंद पुलिस ने पकड़ा, इधर, सोशल मीडिया में भड़ास!

महासमुंद। पुलिस ने आज साढ़े बाइस लाख रुपए दो पैदल चल रहे लोगों से पकड़ा है। हालांकि पुलिस ने अपने विज्ञप्ति में दोनों पकड़े गए लोगों के नाम को गोपनीय रखा है। इधर इसे लेकर सोशल मीडिया में लोग भड़ास निकाल रहे हैं।

जारी विज्ञप्ति में पुलिस ने बताया है कि आज रविवार पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति लोहराचट्टी ओड़िशा की तरफ से पैदल चलकर दो पिठ्ठू बैग रखकर नेशनल हाईवे रेहटीखोल की ओर आ रहे हैं।

पुलिस को सूचना थी कि बैग में कुछ संदिग्ध सामान रखे हो सकते हैं। टीम ने दोनों को पूछताछ के लिए रोका। दोनों गोलमोल जवाब दिए, जिनसे तलाशी ली गई तो, उनके पास करीब बाइस लाख बावन हजार 22,52,800 राशि मिली। इस राशि का इनके पास कोई वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे। सिंघोडा पुलिस ने अपराध/धारा 106 भा.ना.सु.सं. के तहत् कार्यवाही किया गया।

इसे लेकर सोशल मीडिया में भड़ास

Web Morcha

Web Morcha

 

 

ये भी पढ़ें...

Edit Template