Aaj Ka Panchang 26 December 2024: 26 दिसंबर गुरुवार और पौष महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. एकादशी तिथि गुरुवार रात 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. इसके साथ ही गुरुवार रात 10 बजकर 23 मिनट तक सुकर्मा योग और देर शाम 06 बजकर 10 मिनट स्वाती नक्षत्र रहेगा. बता दें, गुरुवार को सफला एकादशी का व्रत भी रखा जाएगा.
माह-पौष, कृष्ण पक्ष,पर्व -एकादशी,,व्रत -एकादशी व्रत
तिथि- एकादशी
दिवस -गुरुवार
सूर्योदय-07:08am
सूर्यास्त-05:24pm
नक्षत्र-स्वाती
चन्द्र राशि -तुला,स्वामी ग्रह -शुक्र
सूर्य राशि-धनु,स्वामी ग्रह-बृहस्पति
करण- तैतिल
योग- सुकर्मा
शुभ मुहूर्त
1अभिजीत- नहीं है
2विजय मुहूर्त-02:25pm से 03:29pm तक
3गोधुली मुहूर्त-06:21pm से 07:23pm तक
4 ब्रम्ह मुहूर्त-4:07m से 05:09am तक
5अमृत काल-06:07am से 07:42am तक
6निशीथ काल मुहूर्त-रात्रि 11:44से 12:29तक रात
संध्या पूजन-06:27 pm से 07:08pm तक
दिशा शूल-दक्षिण दिशा। इस दिशा में यात्रा से बचें। दिशाशूल के दिन उस दिशा की यात्रा करने से बचते हैं,यदि आवश्यक है तो एक दिन पहले प्रस्थान निकालकर फिर उसको लेकर यात्रा करें।
अशुभ मुहूर्त राहुकाल-दोपहर 01:30 बजे से 03 बजे तक
क्या न करें-भोजन में चावल मत ग्रहण करें।