इंडिया की जीत के 5 सुपर हीरो! विराट शतक, श्रेयस की आंधी, कुलदीप की चर्खी

इंडिया

नई दिल्ली। इंडिया ने पाक को पटककर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह तकरीबन पक्की कर ली है. इंडिया ने रविवार को पाकिस्तान को पहले 241 रन पर ऑलआउट किया. फिर 43वें ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. यह टीम इंडिया की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है. भारत अब पॉइंट टेबल में 4 अंक के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है. भारत की इस जीत के पांच हीरो इन खिलाड़ियों को कहा जा सकता है.

विराट कोहली का रिकॉर्ड शतक

Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ मैचविनिंग पारी खेली. उन्होंने 111 गेंद में 100 रन बनाए. कोहली ने इस पारी के दौरान श्रेयस अय्यर के साथ 114 और शुभमन गिल के साथ 69 रन की साझेदारी की. किंग कोहली ने अपनी पारी के दौरान वनडे फॉर्मेट में 14 हजार रन पूरे किए. उन्होंने मैच का विनिंग शॉट खेला. इसी शॉट से उनका शतक भी पूरा हुआ. यह उनका वनडे करियर कर 51वां शतक है. उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

अक्षर पटेल का ऑलराउंड खेल

Akshar Patel इस समय रोहित ब्रिगेड का वह खिलाड़ी साबित हो रहे हैं, जिसे जब और जहां चाहो, इस्तेमाल कर लो. अक्षर ने इस मैच में रिजवान को बोल्ड कर पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी तोड़ी. उन्होंने इससे पहले इमाम उल हक को डायरेक्ट थ्रो से रन आउट किया. हारिस रऊफ को रन आउट कराने में भी उनकी भूमिका रही. अक्षर ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 49 रन खर्च किए.

weekly horoscope: 24 फरवरी से 02 मार्च 2025: जानें इस सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा

हार्दिक पंड्या सबसे असरदार पेसर

hardik pandya इस मैच में सबसे असरदार पेसर साबित हुए. यूं तो मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन वे टीम को शुरुआती कामयाबी नहीं दिला पाए. इसके बाद पहले चेंज पर बॉलिंग करने आए हार्दिक पंड्या ने बाबर आजम को केएल राहुल के हाथों कैच करवाकर भारत को पहला विकेट दिलाया.

कुलदीप यादव ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

चाइनामैन स्पिनर Kuldil Yadav भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने पाकिस्तान के सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को आउट किया. सलमान आगा और अफरीदी को तो उन्होंने लगातार दो गेंदों पर आउट किया जिससे पाकिसतान का स्कोर 5 विकेट पर 200 से 7 विकेट पर 200 रन हो गया. उन्होंने 9 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 40 रन खर्च किए.

श्रेयस और शुभमन के बीच टाई

मैच के पांचवें हीरो के लिए Shreyas Iyer और शुभमन गिल में टाई जैसी स्थिति है. श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद में 56 रन की पारी खेली. शुभमन गिल 4 रन से अर्धशतक चूक गए. लेकिन उन्होंने जिस तरह से पहले रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली के साथ साझेदारी की, उससे पाकिस्तान का हौसला टूट चुका था.

ये भी पढ़ें...

Edit Template