मार्मिक पल रायगढ़: जब गाय के बछड़े को कार चालक ने घसीटा, देखे वीडियो

रायगढ़

रायपुर। रायगढ़ शहर के सुभाष चौक में आज शनिवार को एक मार्मिक घटना सामने आई। यहां एक तेज स्पीड कार ने एक KM तक गाय के बछड़े घसीटता हुआ ले गया. बछड़े को फंसा देख बछड़ें की मॉ यानि गायों ने कार के पीछा किया और चौक के पास कार को घेर लिया. आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते इसके बाद एक व्यक्ति पास गया तो पूरा घटनाक्रम समझ आया. इसके बाद कार के नीचे दबें बछड़ें को बाहर निकाला गया।

घटना आज शनिवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही हे। कार चालक स्टेशन से कार के बछड़े को चपेट में लेने के बाद करीब एक KM तक सुभाष चौक तक घसीटते ले गया. गायों के कार को रोके जाने के बाद लोगों ने कार को उठाकर बछड़े को निकाला, जिसका एक पैर टूट गया था. घायल बछड़े को उपचार के लिए भेजा गया.

रायगढ़
रायगढ़

गिरफ्तार हुआ कार चालक

इस मार्मिक घटना के समय कार में बैठी महिला तो बाहर आ गई. लेकिन कार चालक बाहर नहीं निकला. बाद में Police के आने पर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया. कार के नंबर प्लेट के ऊपर अजजा कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष और जनपद सदस्य लिखा हुआ था.

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी जगजोत सिंह भल्ला ने कहा घटना दो बजे के पास की है, उन्हें घटना की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस के नाम पर कार्रवाई किए जाने के संबंध में एक आवेदन दिया गया है. जिसमें कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की गई है.

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

Edit Template