रायगढ़, चोरी के शक में ग्रामीणों ने अधेड़ को खंबे में बांधकर पीटा, हो गई मौत

ग्रामीणों

रायगढ़। जिले के चक्रधर नगर अंतर्गत ग्राम डुमरपाली में बीती रात एक 50 वर्ष के व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोरी के शक में पकड़कर खंबे से बांधकर उसकी जोरदार पिटाई कर दी, इससे उसकी मौत हो गई. घटना से सदमे में पहुंचे परिजनों ने चक्रधर नगर Police के पास पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मृतक के परिजनों के मुताबिक, 50 साल के पंचराम सारथी को बीती रात किसी के घर में घुस गया था, जिसके कारण आसपास के लोगों ने उसे चोरी के शक में पकड़ लिया. उसे पास के खंबे में बांधकर पिटाई की. गांव के एक व्यक्ति ने आज सुबह पांच बजे मृतक को खंबे से बंधा देखा पूरी घटना की जानकारी Police को दी गई.

चक्रधर नगर Police ने परिवार वालों की रिपोर्ट पर गांव वालों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के परिवार की महिला का कहना है कि चोरी का आरोप सच्चाई से परे है, और यदि ऐसा हुआ भी है तो गांव वालों को कानून हाथ में नही लेना था. अब मृतक के परिवार का पालन पोषण कौन करेगा. वे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं.

होम पेज पर जाएं

यहां फेसबुक खोले 

हमसे जुड़े

ये भी पढ़ें...

Edit Template