Chhattisgarh: प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर की खुदखुशी, विवाहित थे दंपत्ति

Chhattisgarh

रायपुर Chhattisgarh । दुर्ग-भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के रेलवे पटरी में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. युवती की पहचान श्रेया फर्नांडिस के रूप में हुई है. वहीं युवक का नाम राहुल सिंह है, जो पहले से शादीशुदा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है श्रेया Airtel कंपनी में काम करती थी. वहीं राहुल सुपेला में ही मोबाइल फाइनेंस का काम करता था. इसी बीच दोनों एक दूसरे से कान्टेक्ट में आ गए थे और एक दूसरे को चाहने लगे थे, लेकिन घर वालों ने राहुल की शादी कहीं और कर दी. वहीं कई बार दोनों में राहुल की पत्नी को लेकर झगड़ा भी होता था.

पूरी घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. दुर्ग ASP सुखनंदन राठौर ने बताया, हावड़ा मुम्बई रूट पर चलने वाली गीतांजली एक्सप्रेस के सामने प्रेमी युगल ने कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर GRP थाने की पुलिस पहुंची. पंचनामा कराकर दोनों के शव को मर्च्यूरी में रखवाया गया है. फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं परिजन इस मामले में कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.

फेसबुक पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

ये भी पढ़ें...

Edit Template