छत्तीसगढ़: ED की रेड, पूर्व मंत्री लखमा के रायपुर निवास और बेटे के घर में दबिश

ED

सुकमा। सुकमा में कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज शनिवार की प्रात्: रेड मारी है। बता दें, पूर्व मंत्री कवासी लखमा के पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घरों पर ED की टीम CRPF के जवानों के साथ पहुंची. ईडी की टीम कांग्रेस नेताओं से पूछताछ कर रही है.

जान लें, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के धरमपुरा, रायपुर स्थित निवास पर छापा मारा है. ED की कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के जवान घर को घेरे हुए हैं.

ED
ED

ED की टीम सुबह से ही कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापेमारी में जुटी है. इसके पहले सुकमा में कवासी लखमा के बेटे और जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घरों पर ईडी की टीम ने दबिश दी थी. सूचना रायपुर पहुंचने से पहले ही कवासी लखमा के भी घर में ED की टीम ने दस्तक दे दी थी.

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

Edit Template