महासमुंद। जिले में हाथी का दहशत थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार गांवों की ओर आने से ग्रामीण दहशत में हैं। आज शनिवार को सिंगल दतैल हाथी तुमगांव से महासमुंद मार्ग होते हुए रोड पार कर केंद्रीय रोपणी गाड़ाघाट की ओर बढ़ा है। इस क्षेत्र के आसपास गांवों के लोगों को वन विभाग ने सतर्क रहने को कहा है।
बता दें, इस समय वनमण्डल- महासमुंद के परि वृत्त- सोरिद में हाथी मौजूद है। हाथी की संख्या सिर्फ एक है चुकिं नर हाथी होने के कारण लोगों को नजदीक न जाने की सलाह दी गई है। बीते रात्रि में उक्त दतैल हाथी ग्राम परसाडीह के बस्ती से निकाल कर के खेत से होते सुबह-सुबह भोंरिग रोड को पार किया फिर NH53 को पार कर गोपालपुर के खेत से होते हुए जो कि कक्ष क्रमांक 25,57 के आस-पास के जंगल में विचरण करने के बाद तुमगांव से महासमुंद मार्ग पार कर केंद्रीय रोपणी गाड़ाघाट की ओर बढ़ा है।
वन विभाग ने महासमुंद से तुमगांव रोड में सावधानी पूर्वक से आगमन करने अलर्ट किया है। साथ ही हाई अलर्ट ग्राम गाड़ाघाट कौन्दकेरा वनसावनी, परसदा,बेमचा, मुस्की, गोपालपुर, तुमगांव के आस पास के ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।
यहां देखें वीडियो
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/