Chhattisgarh: लाठी-डंडे से पीट-पीट कर 2 लोगों की हत्या, कई गंभीर

Chhattisgarh

Chhattisgarh । लोरमी. जिले में नव वर्ष का जश्न अब मातम में बदल गया है. मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे से खूनी खेल हुआ है, इस घटना में 2 लोंगों की मौत हो गई। इसके साथ ही तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं। ये घटना लालपुर थाना क्षेत्र के चंदली गांव की है.

जानकारी के अनुसार, मामूली झगड़ा को लेकर शराब के नशे में धुत दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हो गई. इस घटना में शंकर राज पिता सिया रामराज उम्र 35 वर्ष और सुनील यादव पिता गणेश यादव उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गांव के ही गोकुल राज, गजानंद राज और गणेश यादव घायल हो गए, जिनका उपचार लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल में जारी है.

Chhattisgarh इस घटना को लेकर लोरमी एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दोनों मृतक का पीएम के बाद उनके परिजनों को शव सौंपकर मामले की विवेचना की जा रही है. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Chhattisgarh बताया जा रहा है कि गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल है. भारी संख्या में Police बल तैनात कर दिया गया है, ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके. घटना के दौरान दोनों पक्ष के लोग शराब के नशे में धुत थे. मामूली विवाद के चलते यह पूरी घटना हुई है. हालांकि इस पूरे मामले में Police अभी जांच कर रही है. जांच में और भी तथ्य आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

फेसबुक पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

ये भी पढ़ें...

Edit Template