रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मिनिस्टर कवासी लखमा और उनके करीबियों के यहां ED ने 28 दिसंबर को छापा मारा था। छापा मारने के पांच दिन बाद एजेंसी ने यह दावा किया है कि, उसे कवासी लखमा के खिलाफ साक्ष्य मिल गए हैं। ऐसे में कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लखमा को 3 जनवरी को ED के सामने हाजिर होने का समन भी जारी किया गया है।
मीडिया द्वारा ये पूछे ये पूछे जाने पर आपके घर पर, बेटे घर पर छापा पड़ा आप ED की पूछताछ में नहीं गए ? लखमा बोले- जब ED वाले आए थे तो मेरे से कागज मांग रहे थे, कागज सब गांव में था। समय मांगा था मैंने जो कागज मांग रहे दूंगा मैं।
हर आदमी को कानून का सम्मान करना चाहिए, मैं भी सम्मान करूंगा। जब भी बुलाएंगे जाउंगा, मैं सच्ची बात करूंगा, मैं सच्चा आदमी हूं। मैं राजनीतिक मुद्दों और मीडिया के सवालों पर जवाब अभी नहीं दूंगा। नियम कानून का सम्मान करता रहूंगा।
इधर भूपेश बोलें लोगों को बदनाम करने का काम कर रही एजेंसी, चालान पेश कर बताएं क्या साक्ष्य मिला
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ED की कार्रवाई को लेकर सियासत गरमाई हुई है. पूर्व मिनिस्टर कवासी लखमा के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलने वाले ED की ट्वीट पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने एजेंसियों पर देश में लोगों को प्रताड़ित और बदनाम करने का आरोप लगाया है. बघेल ने कहा, ये सिर्फ लोगों को बदनाम करते हैं. पूरे देश में ये एजेंसी यही काम कर रही. अभी तक चालान ही प्रस्तुत नहीं कर पाए. चालान प्रस्तुत कर बताएं कि क्या साक्ष्य मिला है.
चुनाव से डर रही सरकार
छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में प्रशासक की नियुक्ति को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, बहुमत के बल पर चुनाव को आगे बढ़ाने विधानसभा में संशोधन विधेयक लाकर पारित किया. अभी निगमों में प्रशासक बैठे हैं. एक महीने बाद पंचायतों का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा. वहां भी प्रशासक बैठेंगे. एक देश एक चुनाव की बात करते हैं. स्थानीय चुनाव नहीं करा पा रहे, चुनाव से सरकार डर रही है. बघेल ने कहा, चुनाव को आगे बढ़ाने का असंवैधानिक कृत्य भाजपा सरकार ने किया है. इससे स्पष्ट है कि ये लोग संविधान को नहीं मानते.
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/