जगदलपुर। शहर से सटे करकापाल में BMO की डॉक्टर पत्नी की लाश मिली। इसकी खबर फैलते ही सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी लगते ही बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर में BMO के पद में पदस्थ रहे बीडी राय की पत्नी डॉ. अर्चना घोष अपने अनुकूल देव वार्ड स्थित घर में थी। बताया जा रहा है कि परिवार के द्वारा अपने बड़े बेटे के विवाह के लिए कुछ दिन पूर्व गहने खरीदे जाने की बात सामने आई है। आज गुरुवार की सुबह जब परिवार के लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो डॉ. अर्चना रॉय का शव देखा गया, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
महिला की हत्या की गई है, और घर से सामान को लूटकर ले जाया गया है। फिलहाल मामले की जांच में Police जुट गई है। पुलिस परिजनों से भी बात कर रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि यह हत्या है कि कुछ और। बहरहाल, शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। इस मामले में बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर का कहना है कि जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।
Google ने इंडिया में लॉन्च किया ‘जिन्न’, अब घंटों का काम चुटकियों में
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/