महासमुंद। लगातार जिले के अलग-अलग स्थानों में चोरी की घटना हो रही थी। महासमुंद, पिथौरा, सांकरा थाना अंतर्गत बड़ी चोरी की घटना हुई थी, जहां से लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए थे। चोरी की घटना रोकने और चोरों को पकड़ने पुलिस ने पिथौरा, साकरा, पटेवा एवं थाना महासमुंद की कुल 4 पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो संदेही व्यक्ति खल्लारी में ठहरें हुए है जो MP के रहने वाले हैं। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर 2 लोगों को पकड़ा, पुलिस ने MP के रहने वाले गुप्ता जी पारधी एवं अलीकुमार राठौर को धर-दबोचा। जिन्होंने जिले के महासमुंद, सांकरा, पिथौरा समेत जिले के अलग-अलग 04 स्थानों में बाइक में घुम-घुम कर चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने इन चोरों के पास करीब 10 लाख का समान जब्त किया
सोना
01 नग सोने का मंगल सूत्र 06 पत्ती काली मोती से गूथा हुआ*
02 नग सोने का रानीहार, 05 नग सोने का लटकन*
02 नग सोने का कंगन, *01 नग सोने का माला*
03 नग सोने की अंगूठी
01 जोडी सोने का झुमका
01 नग सोने का लॉकेट*
चांदी
01 नग चांदी का करधन*
07 जोडी चांदी का पायल*
01 नग चांदी का बाजूबंद*
08 नग चांदी का बिछिया*
01 नग चांदी का ब्रेसलेट*
01 नग चांदी का सिक्का*
01 नग चांदी का अंगूठी*
एक मोटर सायकल कीमती 90000 रूपये तथा नगदी रकम 4500 रूपये*
कुल जुमला कीमती 10,01,500/- (दस लाख एक हजार पांच सौ रूपयें) जप्त*
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/