बागबाहरा में रक्त 19 को रक्त दान शिविर का होगा आयोजन, निःशुल्क रक्त परीक्षण भी किया जायेगा

बागबाहरा में रक्त 19 को रक्त दान शिविर

महासमुंद। रक़्तवीर समूह बागबाहरा के द्वारा रविवार दिनाँक 19.01.2025 को स्थान जैन सुरी भवन बागबाहरा में रक़्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में ब्लड ग्रुप, ब्लड सुगर, सिकल सेल इत्यादि निःशुल्क रक्त परीक्षण भी किया जायेगा । साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेंगे।

शिविर में इलेक्ट्रो एक्युप्रेशर थैरेपी द्वारा – गठिया, जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, कमर दर्द, माँसपेशियों में दर्द, मधुमेह, थाईराइड, कॉलेस्ट्रोल, ब्लड प्रेशर, माइग्रेन, हार्ट समस्या, कब्ज/गैस, नसों की समस्या का भी परामर्श दिया जायेगा। आयोजक संस्था ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

महासमुंद, जब कलेक्टर सुबह 10 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों की लेने पहुंचे हाजिरी

ये भी पढ़ें...

Edit Template