Saif Ali attack: आरोपी को दुर्ग RPF ने पकड़ा, मुंबई पुलिस को सौंपने की तैयारी

रायपुर। एक्टर सैफ अली खान ।(Saif Ali) 15 से 16 जनवरी की रात हमलावर ने चाकू से 6 बार हमला किया था. हमलावर उनके घर में चोरी की नियत से घुसे थे और उन पर ताबड़तोड़ हमलाकर वहां से फरार होने हो गया था। .

इस अटैक मामले में दुर्ग RPF पोस्ट की टीम ने एक आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा है. इसके बाद मुंबई पुलिस (Police) को इसकी जानकारी दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस की एक टीम वहां से रवाना भी हो गई है, जो करीब रात 8 बजे तक यहां पहुंच जाएगी. इसके बाद आरोपी को उन्हें हैंड ओवर किया जाएगा.

जान लें, सैफ अली खान (Saif Ali) पर हमले के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध आरोपी की फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की थी. इस जानकारी में संदिग्ध व्यक्ति के पास मिले मोबाइल नंबर और फोन की IMEI नंबर का भी जिक्र किया गया है. पुलिस ने जो जानकारी शेयर की है, उसके मुताबिक राजेंद्र कोड़ोपे तहसील डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव बताया गया था. इस जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) और रेलवे पुलिस की टीम दोनों ही सक्रिय थी और सरगर्मी के साथ आरोपी की तलाश में थी. इस बीच आज दुर्ग RPF पोस्ट की टीम ने एक आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ जारी है.

महासमुंद, 10 हजार से अधिक लोगों को स्वामित्व कार्ड का वितरण

ये भी पढ़ें...

Edit Template