छत्तीसगढ़ घुसखोर आरआई रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा

आरआई

छत्तीसगढ़. सक्ती। एंटी करप्शन ब्यूरो (SCB ) ने सक्ती जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक को 30 हजार रुपए घूसखोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. राजस्व निरीक्षक (आरआई) बद्री नारायण जांगड़े सीमांकन के एवज में कृषक से जमीन सीमांकन के एवज में एक लाख रुपए की मांग की थी, जिसकी दूसरी किस्त लेते समय धरा गया.

ACB की कार्रवाई की जद में आया आरआई बद्री नारायण जांगड़े सक्ती जिले के हसौद तहसील अंतर्गत आने वाले राजस्व मंड़ल कुटराबोर में पदस्थ है. हसौद तहसील अंतर्गत भातमाहुल निवासी भरत लाल चंद्रा ने अपने जमीन की सीमांकन के लिए आवेदन दिया था, जिसके लिए RI ने एक लाख रुपए की मांग की थी.

ट्रंप के फरमान! सुनते ही अमेरिका से ब्रिटेन तक मची हड़कंप, अरब देश भी घबराए

कृषक पहली किस्त के तौर पर पचास हजार रुपए का भुगतान कर चुका था, जिसके बाद शेष पचास हजार के लिए आरआई किसान पर लगातार दबाव बना रहा था. परेशान किसान ने एसीबी से शिकायत की. जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद RI को रंगे हाथ पकड़ने का योजना बनाया गया.

तय योजना के तहत किसान को कैमिकल लगे नोट के साथ राजस्व निरीक्षक के पास भेजा गया. सादे लिबास में एसीबी की टीम भी कार्यालय के आसपास में मौजूद रही. जैसे ही आरआई ने 30 हजार रुपए लिए, एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया. जांच की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें...

Edit Template