छत्तीसगढ़ धमतरी। कवावत है राजनीति में अपना सगा बाप भी अपना नहीं होता कुछ ऐसा ही उदाहरण छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद में सामने आया है। यहां नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-10 में 2 सगे भाईयों को राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव टिकट मिला है। बड़े भाई कमलेश ध्रुव (45) को BJP ने उम्मीद्वार बनाया है वहीं छोटे भाई अर्जुन ध्रुव (33) को कांग्रेस ने पार्षद उम्मीद्वार का टिकट दिया है।
अब चुनावी मैदान में दोनों भाई आमने-सामने हैं. बता दें कि दोनों भाई पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन ध्रुव का कहना है कि कांग्रेस ने मुझ पर विश्वास कर प्रत्याशी बनाया है. यह लड़ाई हम दोनों भाइयों के बीच न होकर भाजपा और कांग्रेस के बीच है. बड़े भाई चुनाव जीतते हैं तो भी मुझे खुशी होगी. वहीं भाजपा प्रत्याशी कमलेश ध्रुव का कहना है कि कांग्रेस ने छोटे भाई अर्जुन ध्रुव को चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों भाइयों का प्रचार जारी है. दोनों प्रत्याशियों के पिता लच्छन ध्रुव ने कहा कि दोनों बेटों को पार्षद का टिकट मिला है, इससे परिवार में खुशी है. दोनों में से कोई भी जीते पार्षद तो उनके परिवार से ही बनेंगे. लेकिन संसय ये है कि माता-पिता समेत परिवार के लोग किसे अपना वोट देंगे।
CG नवजात शिशु की अदला-बदली, DNA टेस्ट की मांग, प्रशासन ने बनाई जांच टीम