महाकुंभ से छत्तीसगढ़ लौट रहे बोलेरो की हुई टक्कर, 4 की मौत, 6 घायल

महाकुंभ से छत्तीसगढ़

रायपुर। सोनभद्र बभनी के दरनखाड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 6 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें जिला हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है.

जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नानकर छत्तीसगढ़ के रायपुर लौट रहे थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. मरने वालों की पहचान रायपुर निवासी लक्ष्मीबाई (30) अनिल प्रधान (37), ठाकुर राम यादव (58) और रुक्मणी यादव (56) के रूप में हुई है. वहीं रामकुमार (33), दिलीप देवी (58), अभिषेक, अहान (4), योगी लाल (36), हर्षित (ढाई वर्ष), सुरेंद्री देवी (32) गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

महाकुंभ से छत्तीसगढ़
महाकुंभ से छत्तीसगढ़

CM योगी ने जताया दुख

घटना  को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

कोरबा में Sex Racket पकड़ाया, होटल और स्पा सेंटर की आड़ में गोरखधंधा, 7 युवतियां सहित 12 लोग आपत्तिजनक हालत में धरे गए

ये भी पढ़ें...

Edit Template