महासमुंद, चलती कंटेनर में लगी आग, ड्रायवर ने कूद कर बचाई जान, देखें वीडियो

महासमुंद, चलती कंटेनर में लगी आग

महासमुंद। झलप कसीबाहरा ढांक टोल प्लाजा के पास चलती कंटेनर में आग लग गई।  जाजकारी के अनुसार, कंटेनर में खाली बारदाना लोड थी। सूचना पर तत्काल पुलिस पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है। बता दें पिथौरा. राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर कसीबहरा के पास चलती ट्रक में आग लग गई.

ट्रक से कूदकर चालक और परिचालक ने अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा की फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने में लगी है. जानकारी के मुताबिक, ट्रक सरायपाली से रायपुर जा रहा था. इस दौरान कसीबहरा के पास अचानक गाड़ी में आग लग गई. इस घटना में ट्रक चालक आग से सुलझ गया है. उन्हें पिथौरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार  जारी है.

प्रकृति, संस्कृति और धर्म के संगम में बोलता मौन प्रेम

 

ये भी पढ़ें...

Edit Template