‘रूस ने चेर्नोबिल में nuclear reactor पर किया हमला’, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा

परमाणु रिएक्टर

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि रूस ने चेर्नोबिल में परमाणु रिएक्टर ( nuclear reactor) पर ड्रोन से हमला किया है.

यूक्रेन का कहना है कि रूस का ड्रोन चेर्नोबिल के परमाणु प्लांट के कवच पर गिरा है. हालांकि, रूस के ड्रोन हमले के बाद से प्लांट का रेडिएशन स्तर सामान्य है.

( nuclear reactor)  जेलेंस्की ने इस घटना को आंतकी हमला बताते हुए परमाणु स्थलों को निशाना बनाए जाने को खतरनाक बताया है. हालांकि, राष्ट्रपति जेलेंस्की से इस हमले की पुष्टि के बाद फायर सेफ्टी अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.

जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने रात भर में काफी नुकसान पहुंचाया है। चर्नोबिल दुनिया की सबसे खराब नागरिक परमाणु आपदा का केंद्र बना था जब 1986 में इसके चार रिएक्टरों में से एक में विस्फोट हुआ था। उस रिएक्टर को अब एक सुरक्षात्मक कारणों से बंद रखा गया है जिसे सरकोफेगस के रूप में जाना जाता है ताकि विकिरण को रोका जा सके।

( nuclear reactor)  iकीव। Russia attacked Chornobyl यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि रूसी ड्रोन हमले ने चर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला किया है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने रात भर में काफी नुकसान पहुंचाया है।

चर्नोबिल दुनिया की सबसे खराब नागरिक परमाणु आपदा का केंद्र बना था, जब 1986 में इसके चार रिएक्टरों में से एक में विस्फोट हुआ था। उस रिएक्टर को अब एक सुरक्षात्मक कारणों से बंद रखा गया है, जिसे सरकोफेगस के रूप में जाना जाता है, ताकि विकिरण को रोका जा सके

प्रकृति, संस्कृति और धर्म के संगम में बोलता मौन प्रेम

ये भी पढ़ें...

Edit Template