क्या बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी सच हो रही है! जानें 2025 के लिए क्या!

भविष्यवाणी

Baba Vanga And Nostradamus Prediction:  आज देश की राजधानी दिल्ली में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस दौरान लोग घबरा गए। भूकंप हमेशा से ही लोगों को डराते और चौंकाते रहे हैं. वहीं यह ऐसा रहस्य है, जिसकी भविष्यवाणी (Prediction) को लेकर आज तक वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए हैं. भूकंप कब और कितनी तेज आएगा इसका अंदाजा लगाना किसी के बस में नहीं है. वहीं अदर भविष्यवाणी की बात करें तो नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां कई मौकों पर बिल्कुल सच साबित हुई हैं. दोनों ने धरती में उथल-पुथल को लेकर कई भविष्यवाणियां की हैं.

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां? (Prediction)

नास्त्रेदमस की कविताओं में अक्सर प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र रहता है. खासतौर पर नदियों में उफान आना और धरती का हिलना जैसे उनके वाक्यों में पर्यावरण में उथल-पुथल की चेतावनी को दिखाता है. साल 2025 के संदर्भ में यह क्लाइमेट चेंज के बढ़ते प्रभाव के रूप में साबित हो रहा है. वैज्ञानिक भी बर्फ के तेजी से पिघलने, समुद्र के बढ़ते स्तर और लगातार मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर अलर्ट कर चुके हैं. नास्त्रेदमस अपनी किताब में विनाशकारी बाढ़, सूखा और जंगल में आग लगने का जिक्र कर चुके हैं.

अनोखा वाक्या, माता-पिता के अलावा दो बेटी लड़ रही पंचायत चुनाव

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां (Prediction)

बाबा वेंगा ने भी साल 2025 को लेकर कुछ भविष्यवाणियां की थीं. उनके मुताबिक इस साल यूरोप में विनाशकारी युद्ध की शुरुआत होगी. इसके चलते इस महाद्वीप की ज्यादातर आबादी नष्ट हो जाएगी. वहीं साल 2025 में रूस परे विश्व में राज करेगा. इसके अलावा बाबा वेंगा ने साल 2025 में कई विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं को लेकर भी भविष्यवाणी (Prediction)की है. इसके मुताबिक कई निष्क्रिय ज्वालामुखी फटेंगे और अमेरिका के पश्चिमी तट पर भूकंप देखने को मिलेगा.

साल 2025 की बड़ी भविष्यवाणियां (Prediction)

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र यानी संयुक्त राज्य अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल शुरु होगा.

दुनियाभर में साल 2025 में भू-राजनीतिक तनाव बना रहेगा.

सूडान में अकाल पड़ेगा. इस दौरान सीमित सहायता और बड़े स्तर पर विस्थापन जैसा मानवीय संकट गहराएगा.

सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद देशभर में अनिश्चित संक्रमण रहेगा.

ये भी पढ़ें...

Edit Template