बागबाहरा और पिथौरा के इन क्षेत्रों में जिला सदस्य ने मारी बाजी

बागबाहरा जनपद में ये बने जनपद सदस्य,

महासमुंद। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के तहत जिले के बागबाहरा और पिथौरा जनपद पंचायत में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान कल 20 फरवरी को हुआ। गौरतलब है कि बागबाहरा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिला पंचायत सदस्य के 03 सीटों के लिए 19 प्रत्याशी मैदान में थे, इसी प्रकार जनपद पंचायत पिथौरा निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिला पंचायत सदस्य के 04 सीटों के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में थे। देर रात तक गणना की गई, प्रत्याशियों के जुटाए आंकड़ों के अनुसार जीत का दावा कर मिठाई और फटाका फोड़ गए वहीं प्रशासन की ओर से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 23 फरवरी को सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।

इन प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया

क्षेत्र क्रमांक 05 से रवि साहू फरोदिया
क्षेत्र क्रमांक 08 से राम दुलारी सीताराम सिन्हा
क्षेत्र क्रमांक 06 भीखम सिंह ठाकुर
क्षेत्र क्रमांक 07 करण सिंह दीवान
अन्य क्षेत्रों का रिजल्ट आना बाकी है

क्षेत्र क्रमांक 05 से रवि साहू फरोदिया

बागबाहरा जनपद में ये बने जनपद सदस्य, कसेकेरा, सुखरीडबरी, कोमाखान समेत 25 जनपद क्षेत्र

ये भी पढ़ें...

Edit Template