बिग ब्रेकिंग:- महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु पार्टी संगठन ने भाजपा से श्रीमती मोंगरा किशन पटेल जी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। लगभग अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है, इसलिए कि बीजेपी के पाले में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या अधिक है। हालांकि निर्वाचन के बाद ही तय होगी।
महासमुंद जिला पंचायत चुनाव रिजल्ट में बड़ा उलटफेर, भाजपा समर्थित हितेश और प्रेम चंद्राकर की हार
नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य
क्षेत्र क्रमांक 01 से नयन पटेल
क्षेत्र क्रमांक 02 से अमर श्रृष्टि चंद्राकर
क्षेत्र क्रमांक 03 से देवकी पटेल
क्षेत्र क्रमांक 04 से जुगनु चंद्राकर
क्षेत्र क्रमांक 05 से रवि साहू फरोदिया
क्षेत्र क्रमांक 06 भीखम सिंह ठाकुर
क्षेत्र क्रमांक 07 करण सिंह दीवान
क्षेत्र क्रमांक 08 से राम दुलारी सीताराम सिन्हा
क्षेत्र क्रमांक 09 जगमोती भोई
क्षेत्र क्रमांक 10 सीमा नायक
क्षेत्र क्रमांक 11 से देवकी दीवान ने जीत दर्ज की
क्षेत्र क्रमांक 12 मोक्ष प्रधान
क्षेत्र क्रमांक 13 लोकनाथ बटी
क्षेत्र क्रमांक 14 कुमारी भास्कर
क्षेत्र क्रमांक 15 मोंगरा पटेल