कोमाखान। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत आज उपसरपंच के लिए निर्वाचन हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत कोमाखान में सर्वसम्मति से हिरेंद्र उपाध्याय उपसरपंच नियुक्त हुए। बता दें, यहां एक मात्र उपसरपंच के लिए दावेदारी के रूप में हिरेंद्र उपाध्याय ने नामांकन भरा था। वहीं ग्राम पंचायत पटपरपाली में भी निर्विरोध चैतराम साहू को पंचों ने उपसरपंच मनोनित किया।
नवनिर्वाचित पंचों ने निर्विरोध चुना
कोमाखान ग्राम पंचायत सरपंच उमा कुमार सिंह ठाकुर एव पंचगण मनोज चौधरी, ज्योति हेमंत ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर, नाजीरा खान, त्रिवेणी सिंह ठाकुर, शबनम बानो, जितेन्द्र कुमार खरे, शकुंन्तला देवज्ञ चंद्राकर, हुमेश यादव, अनीता सुनील जैन, खेमराज जैन, संध्या यादव, एवं उमा सोनी ने हिरेन्द्र उपाध्याय को निर्विरोध उपसरपंच चुना है।

इस अवसर पर गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित
इस गरिमामयी कार्यक्रम को सफल बनाने में कोमाखान पूर्व सरपंच गोरखनाथ यादव, खिलावन ठाकुर, वरूण उपाध्याय, दिनेश चंद्राकर, अक्षत अग्रवाल, गोलू जैन, राधे यादव, हाजीलाल साहू समेत यहां भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

पटपरपाली में चैतराम बने निर्विरोध उपसरपंच
ग्राम पंचायत पटपरपाली में चैतराम साहू को निर्विरोध उपसरपंच बनाया गया है। यहां के सभी पंचों ने सर्वसम्मति से चुना है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत में महिला अंतर्राष्टीय दिवस के अवसर पर यहां महिला सरपंच लता कमलेश टाण्डेय और पंचों को श्रीफल भेटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि के अलावा पंडित ज्वाला प्रसाद दुबे, सुरीत साहू, राजु तिवारी, चेतन साहू, लक्ष्मण साहू, गौरव उपाध्याय के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।