Today’s horoscope: 09 मार्च रविवार इन पर सूर्य की रहेगी खास कृपा, पढ़ें दैनिक राशिफल

horoscope रविवार

Today’s horoscope: 09 मार्च 2025। आज रविवार है। ग्रह-नक्षत्र के साथ पंचांग की गणना के आधार पर राशिफल प्रस्तुत की जा रही है। आइए जानते हैं (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक राशिफल..

मेष (Today’s horoscope)

आज का राशिफल मेष राशि 9 मार्च के अनुसार राजनीति से जुड़े लोगों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, रविवार का दिन परोपकार के कार्यों में बितेगा, आत्मविश्वास बढ़ेगा जो कार्य आप करना चाह रहे हैं उसमें सफलता मिलेगी।

वृष (Today’s horoscope)

आज का राशिफल वृषभ राशि 9 मार्च के अनुसार रविवार को लंबे समय से चल रहे विवाद शांत होंगे, धार्मिक आस्था बढ़ेगी। नए दोस्त बनेंगे, अपने क्रोधी व्यवहार को शांत करें, आर्थिक निवेश से पूर्व अच्छी तरह से सोच लें।

मिथुन (Today’s horoscope)

आज का राशिफल मिथुन राशि रविवार के अनुसार 9 मार्च को आर्थिक लाभ होगा, आय के नए साधन स्थापित होंगे। संतान से संबंधित चिंता रहेगी, विवाह योग्य लोगों के लिए समय अनुकूल है, करियर में आ रही परेशानी दूर होगी। किसी संत महापुरुष के दर्शन संभव है।

09 march Ank Jyotish: रविवार को जानें आपका लकी नंबर और शुभ रंग क्या होगा

कर्क (Today’s horoscope)

दैनिक राशिफल कर्क राशि रविवार के मुताबिक 9 मार्च को पारिवारिक समस्या का समाधान होगा, सकारात्मक सोच रखें, तभी जीवन में सफल बनेंगे। अपनी संगत समय रहते बदल लें वर्ना बड़ी कीमत चुकानी होगी। माता-पिता की सलाह आपके लिए लाभकारी साबित होगी।

सिंह (Today’s horoscope)

दैनिक राशिफल सिंह राशि रविवार के मुताबिक 9 मार्च को दिन की शुरुआत में कार्य रुकावटें आएंगी, अपनी सूझबूझ और अनुभव से कार्य संपादित करेंगे। नौकरी में अधिकारियों का व्यवहार सुखद रहेगा, यात्रा टालें।

कन्या (Today’s horoscope)

दैनिक राशिफल कन्या राशि रविवार के मुताबिक 9 मार्च को अपने हुनर और आत्मविश्वास से कार्य को पूरा करेंगे, कार्य में उन्नति होगी। मित्रों से सहयोग मिलेगा। प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी, स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें। समय रहते चिकित्सक से परामर्श लें।

तुला (Today’s horoscope)

रविवार राशिफल तुला राशि के मुताबिक 9 मार्च को काम की सफलता से आत्मविश्वास बढ़ेगा, नौकरी में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। पारिवारिक जीवन में सामंजस्य स्थापित होगा।

वृश्चिक (Today’s horoscope)

रविवार राशिफल वृश्चिक राशि 9 मार्च के मुताबिक आर्थिक निवेश के पूर्व सोच विचार करें, जल्द किसी पर विश्वास ना करें। व्यावसायिक उन्नति होगी, वैवाहिक चर्चाएं सफल रहेंगी। पारिवारिक जीवन में किसी विषय को लेकर सहमति बनेगी।

धनु (Today’s horoscope)

रविवार राशिफल धनु राशि के मुताबिक 9 मार्च का दिन धनु राशि वालों के लिए बेहद खास रहेगा, कई दिनों से रूके कार्य रविवार को पूरे हो सकते हैं, आर्थिक लाभ होगा। जमीन जायदाद के कार्यों में सफलता मिलेगी, राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय उपलब्धि भरा रहेगा।

मकर (Today’s horoscope)

मकर राशिफल रविवार के मुताबिक 9 मार्च को पारिवारिक कलह की वजह से मानसिक अशांति रहेगी, लोगों ने आपके साथ जो किया है, उसका जवाब समय देगा। धार्मिक आस्था बढ़ेगी, आर्थिक उन्नति होगी, संतान सुख संभव है।

कुंभ (Today’s horoscope)

कुंभ राशिफल रविवार के मुताबिक 9 मार्च 2025 को कुंभ राशि वालों को व्यवसाय में उन्नति होगी, आर्थिक निवेश शुभ रहेगा। घर की साज सज्जा पर धन खर्च होगा, पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी। विवाह योग्य लोगों के लिए समय शुभ है, मांगलिक आयोजनों में शामिल होंगे।

मीन (Today’s horoscope)

मीन राशिफल 9 मार्च के मुताबिक अपने व्यवहार से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे, कार्यस्थल पर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बना रहेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, नए मित्र बनेंगे। आर्थिक लाभ संभव है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template