रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार की सुबह चार बजे से ACB-ईओडब्ल्यू की टीम ने 15 स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान ACB टीम ने तीन अफसरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में अपराध दर्ज भी किया है। जिन अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, उनमें श्याम सुंदर चैहान तत्कालीन डीएमसी, समग्र शिक्षा विभाग, अशोक कुमार पटेल तत्कालीन DFO सुकमा और आनंद सिंह उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग शामिल है।
ACB टीम ने इन अफसरों के रिश्तेदारों-परिजनों के 15 आवास में सुकमा, छिंदगढ़, रायगढ़, पुसौर रायगढ़, सारंगढ़, बीजापुर, जगदलपुर, गीदम, दंतेवाड़ा, कोण्टा में तलाशी कार्रवाई अभी भी जारी है। टीमने इन स्थानों से बड़ी मात्रा में अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, नगद-राशि, सोना-चांदी व ज्वेलरी बरामद की गई है। बहरहाल, अभी भी तलाशी कार्रवाई जारी है। जांच पूरी होने के बाद एसीबी-इओडब्ल्यू के द्वारा आगे की जानकारी दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ यहां डस्टर कार सिर्फ 98 हजार में खरीदें, 32 हजार रुपए में लग्जरी कार Police कर रही नीलामी