महासमुंद। सराईपाली एनएच-53 में मंगई माता हाईवे में आज जबरदस्त एक्सीडेंट हुई है। पटेवा पुलिस के अनुसार, खड़ी ट्रक से वेगनआर कार जाकर टक्कर मार दी। कार सवार 6 लोगों में से 2 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 4 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 2 लोगों को रायपुर राजधानी रेफर किया गया है, वहीं 2 घायलों का तुमगांव अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार, कार सवार ग्राम पीढ़ी से सरायपाली की ओर जा रहे थे। पटेवा पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
छत्तीसगढ़ यहां डस्टर कार सिर्फ 98 हजार में खरीदें, 32 हजार रुपए में लग्जरी कार Police कर रही नीलामी

खड़ी ट्रक में स्पीड वेगानार जा टकराई
जानकारी के अनुसार हाइवे में खड़ी ट्रक पर तेज स्पीड वेगनार जा टकराई, जिससे वेगानार का सामने का हिस्सा पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है। सूचना के बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लोेगों को वेगानार से बाहर निकाला, हालांकि घटना के बाद 2 लोगों की मौत हो चुकी थी, वहीीं 3 लोगों को गंभीर बताया जा रहा है। वेगानार को हटाने के लिए क्रेन मशीन मंगाई गई और सड़क से हटाया गया। हालांकि अभी तक घटना में मृतकों और घायलों का नाम सामने नहीं आया है।

लगातार दुर्घटना से सहमे लोग
इसके अलावा आज ही महासमुंद पटेवा ढांक प्लाजा के समीप बाइक सवार भाई-बहन को ट्रक ने मारी टक्कर हादसे में युवक भाई की मौत होना बताया जा रहा है। वहीं बहन घायल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पटेवा पुलिस जांच में जुटी, पटेवा थाना क्षेत्र की घटना
यहां देखें वीडियो