बागबाहरा। यहां जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद का चुनाव हुआ। बता दें, इसके पहले तीन बार चुनाव टल चुका था अंतत: आज शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ।

बागबाहरा जनपद अध्यक्ष चुनाव में केशव चंद्राकर 1 वोट से जीत दर्ज की।
केशव चंद्राकर 13 वोट
पूजा एवन साहू 12 वोट
केशव नायक राम चंद्राकर ने जीता बागबाहरा जनपद अध्यक्ष का चुनाव
तरुण व्यवहार बने उपाध्यक्ष
तरुण व्यवहार 13 वोट
पारस सांखला 12 वोट