महासमुंद। खल्लारी थाना अंतर्गत कसीबाहरा के समीप दर्दनाक सड़क हादसें में 6 लोगों की मौत होने की बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर हुई है। कार में सवार सभी लोगों की मौत होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बागबाहरा निवासी ताहर सिंह का परिवार कार में सवार था। राष्ट्रीय राजमार्ग-353 पर आज गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में राजस्व विभाग में पदस्थ आरआई ताहर सिंह ठाकुर सहित उनके पूरे परिवार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा दोपहर 3:48 बजे ओंकारबंद के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
हादसे में कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शवों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
भांग बनाने की विधि जान लीजिए, नहीं होगा हैंगओवर, बनाएं स्पेशल ठंठई