बागबाहरा। महिलाओं को सशक्त बनाने और जागरूक बनाने हेतु एकीकृत बाल विकास परियोजना बागबाहरा के तहत पटपरपाली सेक्टर के सिवनीकला पंचायत के सिवनी खुर्द ग्राम में महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि सरपंच अंजुलता साहू, जनपद सदस्य राहुल चंद्राकर मौजूदगी रही।
शिविर के अतिथिगणों में उपसरपंच रेखा ध्रुव, ज़लील खान, महिला पंच गुणवती बघेल और कांति यादव, मूलचंद साहू पंच मंचासीन रहे। सुश्री भावना गुप्ता पर्यवेक्षक के द्वारा महिला जागृति शिविर के उद्देश्य पर महिला बाल विकास के सभी योजनाओं के बारे में बता कर प्रकाश डाला गया।
सरपंच महोदया ने अपने पंचायत को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने और बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने के हर संभव प्रयास करने और कुपोषण मुक्त बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने का वादा किया। जनपद सदस्य राहुल चंद्राकर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के काम के प्रति समर्पण को सलाम करते हुए आने उद्बोधन में महिला को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने की महिला बाल विकास विभाग के कार्य की सराहना की।
स्कूल के बच्चो ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी जिन्हें सरपंच महोदयाऔर राहुल चंद्राकर ने पुरस्कृत कर उनके हौसला बढ़ाया।
6 माह पूर्ण किये बच्चों के ऊपरी आहार की बेहतर शुरुवात के लिए रूबी खान, किसीका यादव, शिखा ठाकुर, सीमा छत्रे और सूर्यांश निषाद का अन्न प्राशन और गर्भवती माताओं के वंदन के लिए कमलेश्वरी दीवान नीलम साहू भूमिका ठाकुर प्रिय पटवा, हेमा तंडवीर और गीता ध्रुव की गोद भराई का कार्यक्रम सरपंच महोदया और जनपद सदस्य राहुल चंद्राकर, रेखा साहू, जलील खान और परियोजना अधिकारी मीना चंद्राकर के द्वारा संम्पन्न कराया गया।
ततपश्चात परियोजना अधिकारी मीना चंद्राकर ने अपने उदबोधन में बालविवाह उन्मूलन पर जोर देते हुते सभी ग्रामवासियों को बाल विवाह मुक्त गांव पंचायत ब्लॉक बनाने की शपथ दिलवाई। परियोजना स्तर के कार्यक्रम में पर्यवेक्षक भावना गुप्ता, हीरा ध्रुव, सीमा नाइक शकुंतला चौहान को इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया
साथ ही परिक्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में खम्हरिया से सरोज चंद्राकर, सिर्री से चन्द्रप्रभा चंद्राकर, मंजू चंद्राकर, ममाभाँचा से अनंता ठाकुर, भीमखोज से अनुसुइया चंद्राकर, घुंचापाली से रामेश्वरी धृतलहरे, उखरा से कृष्णा महानंद कोमाखान से रवीना बागबहरा से जया ठाकुर और बेना राव को शिविर को सफल बनाने हेतु और सुपोषित बच्चो की डिलवरी क्रमर उन्हें सुपोषित ही बनाये रखने के प्रयास के लिए ए एन एम रश्मि यादव देवरी को मितानिन परमिल सोनी महेश्वरी साहू, कल्याणी ठाकुर को सम्मानित किया गया।
शिविर का मुख्य आकर्षण “फैशन शो” और “कबाड़ से जुगाड़” रहा ! जिसमे फैशन शो की अगुवाई सरपंच महोदया परियोजना अधिकारी मैडम के साथ पर्यवेक्षको ने की और सभी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न वेशभूषा में शो को सफल बनाया
और फ़ैशन शो में प्रथम देवरी पंचायत द्वितीय पटपरपली पंचायत और तृतीय टेमरी पंचायत रही और कबाड़ से जुगाड़ में वेस्ट मटेरियल से कैसे बच्चो को कुछ सिखाये के उद्देश्य से बनी सामग्री में प्रथम महेश्वरी दीवान द्वितीय तेजस्वीनी और तृतीय चम्पी साहू और सांत्वना कृष्णा तांडी रहे।
सेक्टर पर्यवेक्षक भावना गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम को सक्रिय रूपसे संचालन कर सफल बनाया। महिला जागृति शिविर में नारी सशक्तिकरण ,बाल विवाह मुक्ती, और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जानकारी और प्रयास को सभी ग्रामवासियों ने सराहना किए।