IPL 2025 में शनिवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल 2025 में यह दोनों टीमों का दूसरा मैच है. दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं. आईपीएल पॉइंट टेबल में खाता खोलने के लिए दोनों को जीत चाहिए, पर मिलेगी किसी एक को ही. आखिर इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस का नाम ही आता है. आंकड़े तो पहले से बेहतरीन हैं. कप्तान हार्दिक पंड्या की वापसी ने मुंबई को और मजबूत कर दिया है. आइए जानते हैं गुजरात टाइटंस पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा क्यों भारी रह सकता है.
पंड्या की वापसी से बढ़ेगा मुंबई का दम
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र सिंह मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या का पहला मैच है. यह सिर्फ कप्तान की वापसी का मामला नहीं है. पंड्या के लौटने से मुंबई इंडियंस का बैलेंस और बेहतरीन हो जाएगा. इस मैदान पर पिछली बार हार्दिक पांड्या के खिलाफ नारेबाजी हुई थी. इस बार हालात अलग हैं. उनकी आक्रामक बैटिंग और पेस बॉलिंग मुंबई को मजबूती देती है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनकी रणनीति और अनुभव मुंबई के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है.
किसी नेशनल टीम से कम नहीं बैटिंग लाइनअप
मुंबई इंडियंस की बैटिंग किसी नेशनल टीम से कम नहीं लगती है. एमआई की बैटिंग में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे नाम हैं. रियान रिकल्टन और विल जैक्स का पावरगेम मुंबई को और खतरनाक बनाता है. रोहित पहले मैच में भले ही बड़ा स्कोर न बना पाए हों, लेकिन उनके अनुभव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.अहमदाबाद की बैटिंग पिच पर मुंबई के बैटर बड़ा स्कोर बना सकते हैं, जो गुजरात के गेंदबाजों पर दबाव डालेगा.
मुंबई के पास ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. हार्दिक की वापसी से टीम को एक और पेस विकल्प मिल जाएगा. स्पिनर मिचेल सैंटनर का जाल भी बड़े-बड़े बैटर्स पर भारी पड़ता है. गुजरात की पहले मैच में कमजोर गेंदबाजी को देखते हुए मुंबई का पलड़ा भारी दिखता है.
जानें टीम खिलाड़ियों का नाम
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रियान रिकलटन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा, राज अंगद बावा, श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर, साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बरार, निशांत सिंधू.
Dream11 में छत्तीसगढ़ के इस युवक ने जीता 1 करोड़, जानें किस मैच में जीत हासिल किया
इन्हें चुन सकते हैं कप्तान
इस मुकाबले में Dream11 टीम बनाने वालों के लिए सही कप्तान चुनना बेहद जरूरी होगा. आइए जानते हैं तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें Dream11 का कप्तान बनाया जा सकता है.
- शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल सीजन के पहले मैच में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में 33 रन बनाकर अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी. गिल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो क्रीज पर टिकने के बाद लंबी पारियां खेलने में माहिर हैं अगर वह इस मैच में टिक गए तो विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. Dream11 में कप्तान के तौर पर शुभमन गिल एक अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं.
- हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच में अपना योगदान दे सकते हैं. अगर हार्दिक आज के मैच में रन बनाते हैं और विकेट लेते हैं तो ज्यादा फैंटेसी पॉइंट्स दिला सकते हैं. हार्दिक को इस पिच पर खेलने और कप्तानी दोनों का अनुभव है. हार्दिक ने आईपीएल में 137 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2525 रन बनाए हैं और 64 विकेट भी लिए हैं.
-
साई सुदर्शन
साई सुदर्शन ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ धीमी शुरुआत की थी, लेकिन बाद में उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 74 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में पांच चौके और छह छक्के शामिल थे. सुदर्शन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो शुरुआत में थोड़ा समय लेकर अपनी पारी को सेट करते हैं और फिर तेजी से रन बनाते हैं. गुजरात के लिए उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में Dream11 के लिए वह एक सेफ और स्ट्रांग कप्तान का ऑप्शन हो सकते हैं.
ऐसे बना सकते हैं टीम
विकेटकीपर
रयान रिकल्टन।
बल्लेबाज
शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा (उपकप्तान), साई सुदर्शन।
ऑलराउंडर
मिचेल सैंटनर, हार्दिक पंड्या (कप्तान)।
गेंदबाज
राशिद खान, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, आर साई किशोर।