महासमुंद, 820 बोरा धान जब्त, कोचियों की करामत, कर रहे थे अवैध परिवहन

webmorcha.com

महासमुंद। सरायपाली SDM ओंकारेश्वर सिंह के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने छत्तीसगढ़ उड़ीसा बार्डर से दो ट्रक अवैध धान को पकड़ने में सफलता हासिल की है। कार्रवाई में कुल 820 बोरा धान जब्त किया गया है, जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए सरायपाली थाना सिंघोडा के सुपुर्द किया गया।

दरअसल, लगातार शिकायते मिल रही थी कि सरायपाली (saraiapali) के उड़ीसा सीमा पर अंतरराज्यिय जांच नाका लगाए जाने के बावजूद धान तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तेज रफ्तार से वाहनों को बिना चेक करवाए निकले जा रहे थे जिस पर स्थानीय प्रशासन की निगरानी टीम ने बीती रात आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उड़ीसा की ओर से अवैध रूप से धान भरकर आ रही एक माजदा वाहन से 280 पैकेट धान जब्त किया है।

तो वही कार्रवाई के दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही एक और ट्रक जिसमें 540 पैकेट धान भरा हुआ था जिसका ट्रक चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं होने पर उक्त धान को भी अवैध पाए जाने पर दोनों गाड़ियों को जब्त कर सिंघोड़ा थाने के सुपुर्द में रखवाते हुए अवैध धान के विरुद्ध जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

श्रीराम जन्म की खुशियों में दिखेगी अयोध्या की छवि

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template