महासमुंद। बागबाहरा ब्लाक के कुलिया (कोमाखान) गांव में 19 जनवरी से आयोजित हो रहे दस दिवसीय श्रीराम कृष्ण भक्ति महोत्सव आयोजित है। श्री द्वारिकाचरण गजेंद्र की स्मृति में आयोजित इस महोत्सव में श्रद्धालु भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी कथाएं तो सुनेंगे ही यहां अपनी सेहत की स्थिति भी जान सकेंगे। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए आयोजन समिति में 19 जनवरी से आयुर्वेद और योग के चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की है, इसी कड़ी में 19 जनवरी को ही एक दिन के लिए रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
स्वास्थ की होगी मुफ्त जांच
महोत्सव के मुख्य आयोजक डा नीरज गजेंद्र ने बताया कि ठंड के दिनों में अक्सर बुजुर्ग महिला-पुरुष जोड़ों में दर्द की शिकायत करते हैं उनकी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए महोत्सव में आयुर्वेद और योग के चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। भिलाई के आयुर्वेदाचार्य डा आशीष शर्मा और उनकी टीम सदस्य महोत्सव के पहले दिन 19 जनवरी से ही यहां लोगों का मुफ्त में स्वास्थ परीक्षण कर यथा संभव दवाइयां प्रदान करेंगे।
लंबे समय से शरीरिक पीड़ा झेल रहे लोगों के लिए यह शिविर बेहद फायदेमंद होने वाली है। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को ही एक दिन के लिए रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महासमुंद के मां पैथालाजी लैब के संचालक ललित चक्रधारी और उनके वरिष्ठ तकनीनियन सेवाएं देंगे। महोत्सव में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और ब्लड ग्रुप की जांच मुफ्त में की जाएगी।
और पढ़ें:
श्रीराम जन्म की खुशियों में दिखेगी अयोध्या की छवि
19 जनवरी से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ और 26-27 को श्रीराम चरित्र मानस गान होगा।
https://www.facebook.com/webmorcha