छत्तीसगढ़ हाईवे 63 जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-63 पर एक तेज रफ्तार बाइक व ऑटो के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार मेडिकल स्टूडेंट को गंभीर चोट आई, वहीं ऑटो तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। इस ऑटो में सवार लोगों में अफरातफरी के साथ चीख-पुकार मच गई। इस वाहन में परिवहन नियमों का उल्लघंन करते हुए 9 यात्री बिठाया था।
कई गंभीर
घायलों को यातायात पुलिस की हाइवे पेट्रोलिंग वाहन की मदद से मेकाज में एडमिट किया गया। पुलिस के अनुसार, कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट निवासी महिलाएं जिसमें इतवारी 18 वर्ष, मासरी 16 वर्ष, फूलमती 40 वर्ष, दयमती 23 वर्ष, अनिता 25 वर्ष, ऑटो चालक सोनाधर के अलावा अन्य 3 महिलाए जो कुली मजदूरी करने के लिए ऑटो में सवार होकर धरमपुरा जा रहे थे।
तभी अचानक BR कोल्ड स्टोरेज के पास सामने से बाइक में आ रहे मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी के साथ आमने-सामने टकरा गए। इस हादसे में मेडिकल विद्यार्थी के सिर में गंभीर चोट आई, वहीं ऑटो के पलटने की सूचना पर हाइवे पेट्रोलिंग स्टाफ के द्वारा मेकाज में भर्ती किया गया।
https://www.facebook.com/webmorcha