महासमुंद सूधखोर से परेशान इंजीनीयर ने की खुदखुशी, कई सूधखोरो का नाम लिख दुनिया को कहा अलविदा

महासमुंद सूधखोर से परेशान इंजीनीयर

महासमुंद। यहां स्थित महावीर कालोनी में रहने वाले एक इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। इंजीनियर ने मौत को गले लगाने से पहले एक नोट लिखा है। जिसमें शहर के कई-नामी गिरामी सुधखोरों का नाम होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

रायपुर के प्रोफेसर कालोनी का रहने वाला अनिमेष सिंह रघुवंशी (37) आज सुबह 10 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम  कर जांच में रखा।

चार साल में महासमुंद में रह रहा था

जानकारी के मुताबिक इंजीनियर बीते चार सालों से महावीर कालोनी में एक किराए के मकान पर रह रहा था। इंजीनियर होने के नाते शहर के आसपास बहुत सारे साइट है जिसे देखता था।

सुसाइट नोट जब्त
Mahasamund Engineer, troubled by moneylenders, commits suicide, many moneylenders

सुसाइट नोट जब्त

सुसाइट नोट में शहर के बहुत सारे सुधखोरों के नाम लिखा है जिससे वह परेशान हो गया। पुलिस ने सुसाइट नोट जब्त कर राइटिंग एक्सपर्ट को भेजा जा रहा है।

सुधखोरो को जमीन बेंचकर लौटाने वाला था

बताया गया कि सुबह अपने दोस्तो को फोन कर जमीन बेचने और कर्ज चुकाने की बात करने बात आई।

भारत में लागू हुआ CAA, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने जारी की अधिसूचना

महासमुंद अतिथि से दरकिनार किए गए सांसद चुन्नीलाल साहू, वायरल हुआ आमंत्रण पत्र

Chhattisgarh में दर्दनाक हादसा कार पर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के 4 की मौत  

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template