मुफ्तखोरी के बजाए स्वालंबन की सरकारी योजनाओं से परिवार को बनाएं आत्मनिर्भर : डॉ. नीरज गजेंद्र

डॉ. नीरज गजेंद्र

0 सामाजिक-राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ कलार समाज के जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों से किया आह्वान।

महासमुंद. मुफ्तखोरी एक सियासी झुनझुना है, इससे भविष्य का समृद्ध होना संभव नहीं है। समाज को विकसित बनाने के लिए परिवार का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है, उक्त बातें कलार समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज गजेंद्र ने सामाजिक-राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा करते हुए कही। उन्होंने बागबाहरा में सामाजिक पदाधिकारियों से कहा कि परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक सरकारी योजनाएं संचालित हैं, जिनका लाभ लेकर परिवार के भविष्य को मजबूत बना सकते हैं। डॉ. नीरज का मानना है कि मुफ्तखोरी ने परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को कमजोर किया है, ये सब सियासी लाभ के लिए चलाए जाते हैं, इससे परिवार चलाना संभव नहीं है। ऐसे क्षणिक लाभ की योजनाओं पर निर्भर रहने से बचना चाहिए।

रायपुर, महासमुंद समेत 18 जिलों में आज भी आंधी तूफान, गरज के साथ होगी बारिश

बागबाहरा में सुअरमाल और सिरपुर परिक्षेत्र की चुनावी अधिसूचना के लिए आहूत बैठक में समाज के जिला संरक्षक ईश्वर सिन्हा ने कहा कि पदाधिकारियों के पास सामाजिक ही नहीं राजनीतिक जिम्मेदारियां भी हैं, जिसे पूरी गंभीरता से हमें निभानी है। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है और इसमें हम सबको अपने दायित्वों के निर्वहन में सजग होना चाहिए। राजनीतिक दलों के प्रलोभन में आने से बचते हुए समाज के उत्थान की दिशा में काम करने वाले प्रत्याशियों के पक्ष में समाज की भूमिका सुनिश्चित करनी है। राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक बसंत सिन्हा ने आह्वान किया कि चुनावों में समाज की उपस्थिति से जनता को अवगत कराना है, चुनावों में समाज से योग्य प्रत्याशियों के चयन करने की आवश्यकता है।

बैठक में रायपुर के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, जिला मंत्री परमेश्वर डड़सेना महासमुंद, कुंवर विजय रायपुर, जिला उपाध्यक्ष उमेश नसीने, अमरकांत सिन्हा, नीलकुमार सिन्हा, मंडलेश्वर डूमनलाल सिन्हा सुअरमाल, रामकुमार डड़सेना सिरपुर, परिक्षेत्र सचिव खेमराज सिन्हा सुअरमाल, जगत सिन्हा सिरपुर, परिक्षेत्र कोषाध्यक्ष पुनीत सिन्हा सुअरमाल, चूड़ामणि सिन्हा सिरपुर और जनकराम सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

सिरपुर और सुअरमाल परिक्षेत्र में सामाजिक अधिसूचना जारी

समाज के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मुकेश डड़सेना ने जिले के सिरपुर और सुअरमाल परिक्षेत्र में नई कार्यकारिणी के गठन के लिए सामाजिक अधिसूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि सिरपुर परिक्षेत्र में नई कार्यकारिणी के गठन के लिए 23 मार्च को खैरझिटी (तुमगांव) में नामांकन और 07 अप्रैल को मतदान तथा सुअरमाल परिक्षेत्र में नई कार्यकारिणी के लिए 06 अप्रैल को कुलिया (कोमाखान) में नामांकन और 14 अप्रैल को मोंगरापाली में मतदान सुनिश्चित हुआ है।

शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल हो बहादुर कलारिन की शौर्यगाथा : डॉ. नीरज गजेंद्र

ग्राम विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें कलार परिवार : डॉ. नीरज

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template