CG मिड डे मिल आचार के डिब्बे में मिला मेंढक, SDM ने दिए जांच के आदेश

मेंढक

छत्तीसगढ़ बलरामपुर। जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय में आदिवासी बच्चों के सेहत से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. यहां मध्यान भोजन (मिड डे मिल)  के समय अचार से मरा हुआ मेंढक मिला है. जानकारी के अनुसार, ये घटना रामानुजगंज स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की है. जहां मध्यान भोजन के समय बच्चे मिक्स अचार के डब्बे में से अचार निकलते हैं तो अचार की जगह पर डब्बे से मरा हुआ मेंढक निकलता है.

इस मामले में SDM रामानुजगंज देवेंद्र प्रधान ने कहा कि एक whatsapp video के माध्यम से मुझे जानकारी मिली है. इसमें जांच करा कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आज और कल तेज बारिश और अंधड़ की संभावना, देखें IMD की चेतावनी

ये भी पढ़ें...

Edit Template