बिलासपुर। राजनांदगाव में पूर्व CM भूपेश के बाद अब बिलासपुर में भी भिलाई के MLA देवेंद्र यादव को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है। यहां नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ने कांग्रेस भवन के सामने धरने पर बैठकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
कांग्रेस ने बिलासपुर लोकसभा से भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के नाम को फाइनल कर दिया है, जिसके बाद से बिलासपुर के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं के मन में विरोध का स्वर फूटने लगा है। उनके नाम की घोषणा होने के बाद से सोशल मीडिया में देवेंद्र यादव को बाहरी बताकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। सवाल यह किया जा रहा है कि क्या बिलासपुर में सशक्त नेतृत्व की कमी है।
छत्तीसगढ़ जेल में बंद गैंगस्टर खा रहे थे काजू, बादाम, SP की छापेमारी
पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र यादव के नाम का विरोध करते हुए नगर पंचायत बोदरी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश कौशिक कांग्रेस भवन के सामने धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने अलग-अलग स्लोगन लिखकर पोस्टर चस्पा किया है। हाथ से लिखे पोस्टर में मेरी तपस्या में क्या कमी रह गई, बिलासपुर से मुझे प्रत्याशी क्यों नहीं बनाया गया जैसे सवाल भी किए गए हैं।
कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक का कहना है कि लोकसभा सीट से गलत प्रत्याशी चयन के खिलाफ उनका प्रदर्शन है। पार्टी हाईकमान के साथ ही प्रदेश के नेताओं ने बिलासपुर के नेताओं को नजरअंदाज क्यों किया। उन्होंने कहा कि न्याय मिलने तक उनका धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन जारी रहेगा।
इधर, BJP ने देवेंद्र यादव को बताया कोयला चोर
BJP ने लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव को कोयला चोर बताया। ट्वीट पोस्ट में लिखा, बिलासपुर की जनता सावधान, कोयला चोर की गिद्ध नजर अब आपके लोकसभा पर है। किसी कोयले दलाल के कमीशन की क़ीमत भला बिलासपुर की जनता उपचुनाव से क्यों चुकाना चाहेगी? बता दें कि कांग्रेस ने बिलासपुर सीट से देवेंद्र यादव को टिकट दिया है। देवेंद्र फिलहाल दुर्ग की भिलाई नगर सीट से MLa हैं।
उनके ऊपर कोल स्कैम में शामिल होने का भी आरोप है। ED ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाया है। हाईकोर्ट में उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका लगाई लगाई थी, जो खारिज हो गई है। देवेंद्र यादव का मुकाबला तोखन साहू से होगा। बिलासपुर के स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने देवेंद्र यादव को टिकट देने पर विरोध जताया है। देवेंद्र यादव दागदार नेता और ED के आरोपी भी है। बाहरी को लोकसभा उम्मीदवारी देने पर आक्रोशित है। देवेंद्र यादव भिलाई का निवासी और उसे बिलासपुर लोकसभा सीट में टिकट देना पार्टी के बड़े नेताओं पर उंगली उठा रहे है।
Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ कांग्रेस को स्थानीय नेता पर नहीं रहा भरोसा, महासमुंद, राजनांदगांव और बिलासपुर में बाहर के लोगों को टिकट!
https://www.facebook.com/webmorcha