T20 world cup सौरभ नेत्रवलकर: US के खिलाफ मुकाबला शुरू हुआ तो हर कोई इंडिया को फेवरेट के तौर पर देख रहा था. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि अमेरिका जैसी नई टीम के आगे विश्व चैंपियन भारत की कोई तुलना हो भी नहीं सकती. भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netrawalkar) जब गेंदबाजी अटैक पर आए तो उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिन में तारे दिखा दिए. सौरभ भारतीय पारी की दूसरी ही गेंद पर हिटमैन को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया. तीसरे ओवर में फिर गेंदबाजी अटैक पर आए सौरभ ने इसके बाद विराट कोहली को भी चलता कर दिया.
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को आउट करना हर बड़ी टीम के बॉलर का सपना होता है. अमेरिका के लिए क्रिकेट खेल रहे मुंबई के लड़के सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netrawalkar) ने टी20 वर्ल्ड कप जैसे मंच पर न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह कारनामा करके दिखाया. इससे पहले नेत्रवलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी शानदार गेंदबाजी की थी, जिसके चलते सुपर ओवर में अमेरिका ने उनके खिलाफ जीत दर्ज की. अब मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर यह नेत्रवलकर कौन हैं, जो अमेरिका में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने पहुंचे अमेरिका…
मूल रूप से मुंबई के रहने वाले सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netrawalkar) सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए अमेरिका गए थे. भारत में क्रिकेट में करियर बनाते वक्त बात नहीं बनी तो उन्होंने फील्ड चेंज करते हुए अपना करियर सेट करने की योजना बनाई. भारतीय क्रिकेट में इतना अधिक कंपटीशन के चलते सौरभ ने हार मान ली थी. वह भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इससे पहले वो मुंबई के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेले. वो ठीक ठाक बैटिंग भी कर लेते हैं.
अमेरिका को दिलाया वनडे स्टेटस
अमेरिका पहुंचकर भी सौरभ नेत्रवलकर की क्रिकेट खेलने की ललक कम नहीं हुई. वो अमेरिका की टीम के लिए क्रिकेट खेलने लगे. यहां प्रतिस्पर्धा कम होने के चलते उन्हें आसानी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल गया. उनके लिए बड़ा ब्रेक तब आया जब उन्हें वेस्टइंडीज में सुपर 50 टूर्नामेंट के लिए यूनाइटेड स्टेट्स टीम में चुना गया. बाद में वो अमेरिकी टीम में लीडरशिप की भूमिका में भी आए. उन्होंने देश को अप्रैल 2019 में वनडे का दर्जा दिलाया.
Weather: आग उगल रहा सूर्य! 48 पारा, जानें मॉनसून का हाल
https://www.facebook.com/webmorcha