महासमुंद। वन परिक्षेत्र महासमुंद में हाथी की धमक ने चिंता में डाल दिया है। वन विभाग ने दर्जनों गांवों के लोगों को सतर्क रहने को कहा है। यहीं नहीं बागबाहरा से महासमुंद रोड में चलने वाले लोगों को भी अगाह किया है।
फारेस्ट विभाग की चेतावनी को जानें…
- दंतैल हाथी वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 857 ,858 ,860, 59 ,60 61, 62 के सोरिद ओर बनसिवनी, गौरखेडा के आस पास के जंगल में विचरण कर रहा है।
- हाई अलर्ट सोरिद, बनसिवनी, गौरखेडा, दलदली के ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है।
- अलर्ट ग्राम पतेरापाली, उमरदा, सिरगिडी, अरंड, कोसरगी, झालखमरिया, बोरियाझर, केशवा, कोना, बकमा, जीवतरा, धनसुली के आस पास के ग्रामीण सतर्क रहें।
- महासमुंद से बागबाहरा रोड में सावधानी पूर्वक से आगमन करें।
- 1टीप -कोई भी जंगल न जावे सतर्क रहें सुरक्षित रहें एक दूसरे को सचेत करे हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देवें।
बीती रात पहुंचाया नुकसान