ठंड को लेकर भविष्यवाणी, मौसम विभाग ने दिए संकेत

रायपुर/दिल्ली। इस साल शानदार बारिश के बाद मॉनसूनी बारिश रूक गई है। अब देश सर्दी की तैयारी कर रहा है। खबर है कि इस बार तेज ठंड पड़ने की संभावना जताई है। साथ ही IMD अर्थात भारत मौसम विज्ञान विभाग ने संकेत दिए हैं कि अक्टूबर-नवंबर के दौरा ला नीना की स्थिति बन सकती है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) का भी कहना है कि इस साल के अंत तक 60 प्रतिशत संभावना है कि ला नीना स्थितियां और मजबूत हो जाएगी जिससे देश के उत्तरी भागों में सामान्य से अधिक ठंडी पड़ सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, IMD ने संकेत दिए हैं कि दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों समेत उत्तर पश्चिम क्षेत्र में तेज ठंड पड़ सकती है। अखबार से बातचीत में IMD चीफ मृत्युंजय मोहापात्रा ने कहा, ’71 फीसदी संभावनाएं हैं कि ला नीना अक्टूबर-नवंबर के दौरान तैयार हो जाएगा…। जिन सालों में ला नीना की स्थिति बनती है, तब देश के उत्तरी हिस्सों और खासतौर से उत्तर पश्चिम और उससे सटे मध्य भाग में तापमान सामान्य से नीचे होता है…।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे में आपको सर्दी के महीनों में शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है।’ हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया है कि इसकी गंभीरता के बारे में जानकारी बाद में ही लगेगी, क्योंकि ला नीना की स्थिति अभी भी कमजोर है। इसे लेकर स्थिति जनवरी या फरवरी में स्थिति साफ हो सकेगी।

ये भी पढ़ें...

Edit Template