Ind vs Aus 2nd Test: भारत के शेर हुए ढेर, आधी टीम लौटी पवेलियन, स्कोर 128-5, ऑस्ट्रेलिया की जीत तकरीबन तय!

webmorcha.com

Ind vs Aus 2nd test day 2: ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशेन की अर्धशतकीय और ट्रेविस हेड के 140 रन की शानदार पारी की बदौलत भारत के सामने 157 रन की बढ़त ले ली. लेकिन भारतीय टीम की दूसरी ईनिंग की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने 5 विकेट भी गंवा दिए हैं. तीसरे दिन के खेल में पंत और नीतिश रेड्डी पारी की शुरुआत करेंगे.

पिंक बॉल टेस्ट का दूसरा दिन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. पिंक बॉल टेस्ट का आज दूसरा दिन था. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 337 रन पर ऑल आउट हुआ. सिराज और बुमराह ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्होंने देखते ही देखते पांच विकेट गंवा दिए. रोहित, विराट, यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे. भारत ने दूसरे दिन के खेल तक 128 रन बनाए हैं और 5 विकेट गंवाए हैं.

पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त ऑस्ट्रेलिया के ओपनर नाथन मैक्स्विनी 38 जबकि अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन 20 रन बनाकर खेल रहे थे. भारतीय टीम पहले दिन मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे महज 180 रन पर ऑलआउट हो गई. स्टार्क ने पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट झटके. उन्होंने एडिलेड में 14.1 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट चटकाए. कप्तान पैक कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

भारत की पारी बिखरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली बॉल पर यशस्वी जायसवाल बिना कोई रन बनाए वापस लौट गए. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी को संभाला. 37 रन बनाकर केएल जबकि 31 रन की पारी खेलकर गिल आउट हुए. यहां से टीम इंडिया की बल्लेबाज पूरी तरह से बिखर गई और स्कोर देखते ही देखते 109 रन पर 6 विकेट हो गया. नीतीश कुमार रेड्डी ने 42 रन की जुझारू पारी खेल भारत को 180 रन तक पहुंचाया. कप्तान रोहित शर्मा 3 रन जबकि विराट कोहली महज 7 रन बनाकर आउट हुए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

ज्योतिष से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करे

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

हमसे संपर्क करें

ये भी पढ़ें...

Edit Template