CG यहां कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, मंच पर मौजूद थे पूर्व मंत्रीगण

webmorcha.com

अंबिकापुर। आगामी नगरीय निकाय, और पंचायत चुनाव की तैयारी बैठक में सोमवार को कांग्रेस नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा।  नगर निगम के सभापति अजय अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब पार्टी कार्यकर्ताओं को अपमानित किया जाता था। उन पर FIR दर्ज होता था। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रदेश में कोयला घोटाला हो रहा था तब उस समय के प्रभारी ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को जानकारी क्यों नहीं दी।

अग्रवाल ने कहा कि तत्कालीन प्रभारी पीएल पुनिया का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कोयला घोटाला हो रहा था, तो वो चुप क्यों थे। सभापति ने कहा कि कांग्रेस सरकार में यहां के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई है। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर नगर निगम को कांग्रेस सरकार में रहते जानबूझकर कम फंड दिए जाते रहे हैं।

सभापति ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आक्रोश है। ऐसे वक्त में कार्यकर्ताओं को महत्व दिए जाने की जरूरत है, अन्यथा कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है। सभापति जब भाषण दे रहे थे उस वक्त मंच पर प्रभारी संयुक्त सचिव विजय जांगिड़, प्रभारी सचिव जारिता लैटफलांग, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भी थे।

होम पेज पर जाएं और अपने आसपास की खबरों को पाएं…

ज्योतिष से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करे

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template