Who Is George Soros: जानें कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसके लिए देश में मचा है कोहराम!

जॉर्ज सोरोस

यदि आप भी संसद की कार्यवाही पर गौर करते हैं, देश की राजनीति में जारी मुद्दों को सुनते समझते हैं तो एक नाम बार-बार आपको सुनाई दे रहा होगा- ‘जॉर्ज सोरोस’, (George Soros) कौन है जॉर्ज सोरोस? BJP क्यों कई सालों से उनका नाम लेकर कांग्रेस पर निशाना साधती रही है? इन दिनों किस लिए भारतीय संसद में वह चर्चा में हैं? BJP का कहना है कि जॉर्ज सोरोस के सोनिया गांधी और राहुल गांधी से संबंध हैं लेकिन कांग्रेस ने इसका खंडन किया है।

ऐसे कई सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे। बता दें, जॉर्ज सोरोस एक प्रमुख  Hungarian-American बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं।

जॉर्ज सोरोस (George Soros) की कुल संपत्ति 6.7 बिलियन डॉलर है और उन्होंने ओपन सोसाइटी फ़ाउंडेशन को 32 बिलियन डॉलर से अधिक का योगदान दिया है। फोर्ब्स ने उन्हें उनकी कुल संपत्ति के प्रतिशत के आधार पर सबसे ‘उदार डोनेटर’ की मान्यता दी है।

जानें कांग्रेस पर क्यों साधा जा रहा है निशाना?

संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। कांग्रेस अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है और अड़ गई है। BJP का कहना है कि कांग्रेस संसद नहीं चलने देना चाहती है और ऐसा जॉर्ज सोरोस (George Soros) जैसी ‘अंतरराष्ट्रीय ताकतों के साथ मिलीभगत करके हो रहा है’। अब जानते हैं कि क्यों जॉर्ज सोरोस को ‘विवादित’ कहा जाता है?

जॉर्ज सोरोस (George Soros) को उनके लिबरल और प्रोग्रेसिव विचार के लिए जाना जाता है जबकि उनके विरोधी कहते हैं कि वह एक चालाक उद्योगपति हैं। 1979 और 2011 के बीच उन्होंने 11 बिलियन डॉलर से अधिक का योगदान ऐसे लोगों के लिए किया है जो गरीब और बीमार हैं। 2017 तक उनका कुल डोनेशन  जो गरीबी से लड़ाई, दुनियाभर में छात्रवृत्तियों से जुड़ी योजनाओं और विश्वविद्यालयों को गया वह 12 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

हालांकि जॉर्ज सोरोस पर मलेशिया और थाईलैंड की करेंसी से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया जाता रहा है। उनके ऊपर कई देशों की सत्ता परिवर्तन की कोशिश के आरोप भी लगते रहे हैं। जॉर्ज सोरोस कश्मीर मुद्दे पर भी बयान दे चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धारा 370 हटाए जाने को लेकर जॉर्ज सोरोस ने कहा था कि भारत में कश्मीर के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है।

बीजेपी ने कांग्रेस के साथ संबंध के भी लगाए आरोप

BJP आरोप लगाती रही है कि कांग्रेस पार्टी के जॉर्ज सोरोस (George Soros) से संबंध हैं। बीजेपी का दावा है कि सोरोस और कुछ अमेरिकी एजेंसियां, राहुल गांधी के साथ मिलकर भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे एक “खतरनाक” त्रिकोण का हिस्सा हैं। BJP का दावा है कि सोरोस के संगठन ने कश्मीर को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के विचार का समर्थन किया है और सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं के सोरोस से संबंध हैं। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इन आरोपों का खंडन किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि BJP अडानी रिश्वतखोरी के आरोपों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। अमेरिकी दूतावास ने भी BJP के दावों को खारिज करते हुए उन्हें ‘निराशाजनक’ बताया है।

PM मोदी को लेकर क्या बयान दिया था?

जॉर्ज सोरोस PM नरेंद्र मोदी को लेकर भी बयान दे चुके हैं। फरवरी 2023 में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में बोलते हुए जॉर्ज सोरोस (George Soros) ने हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयर बेचने के बारे में भी बात की थी। उन्होंने PM नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा था कि वे लोकतंत्रवादी नहीं हैं।

ये भी पढ़ें...

Edit Template