28 फरवरी को आसमान में दिखेगा खुबसूरत नजारा, एक रेखा में दिखेंगे शनि, मंगल समेत 7 ग्रह, जानें इसे कैसे देखें

आसमान

Planetary Parade 2025: जिंदगी में हमने कई बार आसमान में खुबसूरत खगोलीय घटनाएं होते देखी हैं. ब्रह्मांड में होने वाली ये खगोलीय घटनाएं कई बार तो हम अपनी आंखों से देख पाते हैं तो कई बार इसे टेल्स्कोप की मदद से देखा जाता है. लेकिन आपको बता दें कि इस बार 28 फरवरी को एक बार फिर से आसमान में अद्भुत खगोलीय घटना देखने मिलेगी, जो कि आमजन खुले और ऊंचे स्थान से इसे देख पाएंगे.

दरअसल, 28 फरवरी को आसमान में दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा. जिसके अनुसार सोलर सिस्टम के सभी सात ग्रह एक लाइन में आकाश में दिखाई देंगे, जिससे की आसमान में ग्रहों की परेड़ नजर आएगी. वैज्ञानिकों के अनुसार यह खगोलीय घटना बेहद दुर्लभ बताई जा रही है.

ये 7 ग्रह एक लाइन में आएंगे नजर

इस दौरान सात ग्रह यानी शनि, बुध, नेपच्यून, शुक्र, अरुण, बृहस्पति और मंगल सभी ग्रह एक साथ एक सीधी रेखा में दिखाई देंगे. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक भी ग्रहों का एक सीध में दिखाई देना बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि ऐसा होना बेहद कम होता है. समान्यतः देखा जाए तो एक समय में ग्रह सूर्य के एक ही तरफ देखे जाते हैं, लेकिन एक लाइन में सीध में 7 ग्रहों का आना सामान्य बात नहीं है.

ज्योतिषशास्त्र की मानें तो, ग्रहों की ऐसी स्थितियों का चार राशियों पर बहुत शुभ असर पड़ने वाला है. इन चार राशियों में तुला, मिथुन, कर्क और मकर राशि शामिल हैं. ऐसे में इन चार राशि के जातकों को अकल्पनीय लाभ मिलेंगे. जो कि भविष्य के लिए काफी लाभ प्रदान करने वाले होंगे.

Shani Upay: शनिदेव का ये उपय चमका देते हैं भाग्य, अपना कर देख लें

विशेषज्ञों ने बताया कैसे दिखेगी ग्रहों की परेड़

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ग्रहों की इस अकल्पनीय खगोलीय घटना को प्लैनेटरी अलाइनमेंट कहा जाता है. जो कि आमजन को 28 फरवरी 2025 को रात में दिखाई देगी. सौर मंडल के सभी सात ग्रह एक सीध में नजर आएंगे. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रहों की परेड को देखने के लिए किसी खुले मैदान में रोशनी से दूर जाकर देखना होगा.

सभी ग्रहों को नंगी आंखों से देखा जा सकता है लेकिन यूरेनस और नेपच्यून को दूरबीन की मदद से ही देखा जा सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, शनि पश्चिम में, मंगल पूर्व में, बृहस्पति और यूरेनस, शुक्र व नेपच्यून दक्षिण-पूर्व में नजर आएंगे.

अब से 15 सालों बाद दिखाई देगी ये घटना

वैज्ञानिकों के अनुसार, सौर मंडल में ऐसी दुर्लभ घटनाएं कई सालों के बाद नजर आती है. साल 2025 के बाद अब ग्रहों की ऐसी परेड 15 सालों के बाद यानी 2040 में दिखने मिलेगी. हालांकि यह खगोलीय घटना जनवरी माह से ही चली आ रही है, जो कि 8 मार्च तक नजर आएगी. वहीं 28 फरवरी को सभी 7 ग्रह एक साथ दिखाई देंगे. जिन्हें दो बार देखा जा सकेगा. एक सूरज ढलने के बाद और दूसरे सूरज उगने से पहले.

ये भी पढ़ें...

Edit Template