महासमुंद के इस वाटरफॉल में मिली युवती की सड़ी-गली लाश, पुलिस जांच में जुटी

महासमुंद

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में 1200 फीट ऊंचाई पर स्थित शिशुपाल पर्वत (Shishupala Mountain) के वाटरफॉल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक अज्ञात युवती की सड़ी-गली लाश मिली है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

यह मामला बलौदा थाना (Baloda police station) क्षेत्र का है. शव करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतिका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाकों में गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटा रही है. फिलहाल, मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

सुशांत सिंह आत्महत्या केस में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला प्रतिक्रिया किया पोस्ट

ये भी पढ़ें...

Edit Template