Aaj Ka Panchang 2024, आज का पंचांग मंगलवार 9 अप्रैल 2024: आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि, रेवती नक्षत्र, वैधृति योग, किंस्तुघ्न करण, उत्तर दिशाशूल और मंगलवार का दिन है. आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष का प्रारंभ हुआ है. यह विक्रम संवत् 2081 है, इसके राजा मंगल और मंत्री शनि हैं. आज से चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ हुआ है.
आज कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा होती है. Aaj Ka Panchang पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. कलश स्थापना के लिए दो शुभ मुहूर्त हैं. एक मुहूर्त सूर्योदय के समय से ही यानी 06:02 सुबह से प्रारंभ है, जबकि दूसरा मुहूर्त दिन में अभिजीत मुहूर्त में हैं.
शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करते हैं और मां दुर्गा का आह्वान करते हैं. उसके बाद से शैलपुत्री की पूजा करें. जो लोग सोमवार का व्रत थे, वे सूर्योदय के बाद तुलसी के पत्ते खाकर पारण कर लें. Aaj Ka Panchang उसके बाद नवरात्रि का व्रत प्रारंभ कर लें. इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आई हैं, इससे सत्ता परिवर्तन के संकेत हैं. इस बार की चैत्र नवरात्रि 9 दिन की है. राम नवमी के दिन ही पारण और हवन होगा.
Aaj Ka Panchang मंगलवार के दिन हनुमान जी की भी पूजा करते हैं. वीर हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं और सिंदूर का चोला अर्पित करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. बजरंगबली की कृपा से आपके जीवन के सभी संकट दूर होंगे. मंगलवार का व्रत और हनुमान जी की पूजा करने से कुंडली का मंगल दोष भी दूर होता है. Aaj Ka Panchang पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, योग, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
Aaj Ka Panchang आज का पंचांग, 9 अप्रैल 2024
आज की तिथि- प्रतिपदा – 08:30 पीएम तक, फिर द्वितीया तिथि
आज का नक्षत्र- रेवती – 07:32 एएम तक, उसके बाद अश्विनी – 05:06 एएम, 10 अप्रैल तक
आज का करण- किंस्तुघ्न – 10:08 एएम तक, बव – 08:30 पीएम तक, फिर बालव
Aaj Ka Panchang आज का पक्ष- शुक्ल
आज का योग- वैधृति – 02:18 पीएम तक, फिर विष्कम्भ
आज का दिन- मंगलवार
चंद्र राशि- मीन – 07:32 एएम तक, फिर मेष राशि में
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
Weekly अंक ज्योतिष, 8 से 14 अप्रैल 2024 : जानें जन्म तारीख के अनुसार इस सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा
सूर्योदय- 06:02 एएम
सूर्यास्त- 06:44 पीएम
चन्द्रोदय- 06:14 एएम
चन्द्रास्त- 07:34 पीएम
अभिजीत मुहूर्त- 11:57 एएम से 12:48 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त- 04:31 एएम से 05:17 एएम तक
Aaj Ka Panchang चैत्र नवरात्रि 2024 के शुभ मुहूर्त और योग
कलश स्थापना मुहूर्त सुबह में: 06:02 एएम से सुबह 10:16 एएम तक
कलश स्थापना मुहूर्त दोपहर में: 11:57 बजे से 12:48 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: 07:32 एएम से 05:06 एएम तक, 10 अप्रैल
अमृत सिद्धि योग: सुबह 07:32 बजे से कल सुबह 05:06 बजे तक
गजकेसरी योग: 07:32 एएम से
Aaj Ka Panchang अशुभ समय
राहुकाल – 03:33 पीएम से 05:08 पीएम तक
गुलिक काल – 12:23 पीएम से 01:58 पीएम तक
पंचक – 06:02 एएम से 07:32 एएम तक
दिशाशूल – उत्तर
शिववास
श्मशान में – 08:30 पीएम तक, फिर गौरी के साथ
Weekly Rashifal 8 से 14 April, जानिए नवरात्र पर कैसा बीतेगा समय
https://www.facebook.com/webmorcha