महासमुंद। पिथौरा तहसील कार्यालय में ACB एसीबी की टीम ने यहां के बाबु को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बता दें, कोटवार अपने निलंबन की बहाली के लिए कानूगगो शाखा में गया जहां पर बाबु माइकल पीटर ने 50 हजार रुपए के साथ बकरे की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत कोटवार ने एंटी करप्सन टीम से की।
यहां पढ़िए
कोटवार ने रिश्वत देना नहीं चाहता था। बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करवाना चाहता था। सत्यापन बाद ACB ने ट्रेप आयोजित की और रिश्वत की पहली किश्त 25 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/