महासमुंद। झुंड से बिछड़ चुके सिंगल हाथी ने गुरुवार को दिनभर बागबाहरा और पिथौरा के गांवों के आसपास भ्रमण करते हुए दिखा। एक ओर जहां खौफ का महौल रहा वहीं लोगों के लिए गजराज कौतूहल का विषय भी बना रहा। बता दें, गुरुवार आज सुबह सबसे पहले बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम साल्हेभाठा-कुसमी में देखा गया। जहां पर दीवार तोड़ने के अलावा खुब उत्पात मचाया।
हालांकि, साल्हेभाठा-कुसमी के ग्रामीणों ने हो-हल्ला करते हुए हुए ग्राम छिबर्रा सिमगांव की ओर खदेड़ा लेकिन, हाथी पिथौरा के ग्राम भुरकोनी बाजार के समीप पहुंच गया। जहां पर लोग खौफजदा हो गए। बताया जा रहा उक्त हाथी भुरकोनी के पहाड़ के समीप पहुंच गया है, जहां पर जंगल है। हांलाकि फारेस्ट विभाग ने आसपास गांवों के लोगों को अलर्ट रहने की हिदायद दी है। शाम के बाद घर से निकलने को लेकर सतर्क रहने को कहा है।
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/