महासमुंद। गांव को छोड़ए साहब अब तहसील परिसर के सामने शराबखोरी खुलेआम हो रही है। ताजा मामला कोमाखान में देखने को मिला है जहां पुलिस ने शराब खोरी कर रहे एक युवक और खाली शीशी और डिस्पोजल को जब्त किया है। यहां मुखबीर से कोमाखान पुलिस को सुचना मिली कि कोमाखान तहसील आफिस के पास एक व्यक्ति लोगों को अवैध शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है कि जहां पर पुलिस ने रेड मारी।
जब यहां पुलिस पहुंची तो शराबखोरी कर रहे लोग भाग निकले। शराबखोरी की सुविधा करा रहे अनक राम यादव पिता गैंदराम यादव (65) लुकुपाली थाना कोमाखान के पास शराब पिलाने के संबंध मे कोई कागजात नही होना बताया।
Chanakya Niti: इन पांच स्थानों पर घर कभी नहीं रहना चाहिए, आती है अड़चन
शराबखोरी
आरोपी के पास कोई लायसेंस न होने से उसके कब्जे में मिले 03 नग देशी प्लेन शराब की खाली शीशी 180 M.L. वाली जिसमें शराब की गंध आ रही थी व 03 नग प्लास्टिक की खाली डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही थी को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
शराबखोरी कर रहे आरोपी अनक राम यादव का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से दिनांक 11/05/2024 के 11.20 बजे विधिवत गिरफ्तार किया । मामला जमानतीय होने व मौके पर सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका में रिहा किया गया । बाद वापस स्टेशन आकर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
https://www.facebook.com/webmorcha